Ayushman Card Pending Problem Kaise Solve Kare 2023
Ayushman Card Pending Problem Kaise Solve Kare 2023: दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते है! की इस समय में आयुष्मान कार्ड सभी के बनाये जा रहे है! या ऑनलाइन बनाया है और इसकी KYC भी कम्पलीट कर ली है! उसमे आप्रोवल नहीं हुआ है! जिसकी वजह से आप सभी लोग अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे है ! तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताने वाले है! की आपको अपना आयुष्मान कार्ड पेंडिंग से अप्रोवल कैसे करना है! यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढेगे ! how to check ayushman card approval status,ayushman card check active status,ayushman card approval status check,ayushman card approval pending
आयुष्मान कार्ड को Pending से Approve कैसे करे
- सबसे पहले आपको आयुष्मान कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा !
- अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा !
- अब यहाँ पर आपके सामने एक इस प्रकार का पेज ओपन होकर आ जायेगा !
- अब आपको यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर फिल करना है !
- इसके बाद आपको OTP के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके फ़ोन एक OTP होगा आपको उसे इसमें दर्ज करना है इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना है !
- इसके बाद आपको लॉग इन के पेज पर क्लिक कर देना है !
- अब यहाँ पर आपको अपनी सभी डिटेल्स दर्ज करनी है !
- अब यहाँ पर अपने जिस तरीके से कार्ड बनवाया है उसी के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
- या फिर आप अपना कार्ड नंबर भी दर्ज कर सकते है !
- इसके बाद आपको सर्च के आप्शन पर क्लिक कर देना होगा !
- अब यहाँ पर आपके सामने एक लिस्ट खुल कर आ जाएगी इसमें जो भी मेम्बर है वह सभी आ जायेगे !
- अब इस पेज में जिन लोगो के आधार कार्ड बनाये जा चुके है और E-KYC भी कम्पलीट हो चुकी है उन सभी के नाम वेरीफाई हो चुके होंगे !
- अब आपको जिसका पेंडिंग इस प्रकार दिखा रहा है
- अब आपको आयुष्मान कार्ड पेंडिंग अप्रोवल करने के लिए एक इसी पेज में फैमिली आईडी नंबर दिया है! उस नंबर को आपको कॉपी कर लेना है या फिर इसे अलग सेव करके रख सकते है !
- अब आपको पेंडिग अप्रोवे करने के लिए के न्यू वेबसाइट पर जाना होगा !
PMJAY.Gov.in की वेबसाइट पर जाना है
- जब आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करेगे तो आपके सामने इस प्रकार का पेज खुल कर आ जायेगा !
- अब आपको इस पेज में मेनू के पेज में जाना होगा यहाँ पर आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज खुल कर आ जायेगा !
- अब इसमें आपको Portals के आप्शन पर क्लिक्क करना होगा !
- अब आपको यहाँ पर क्लिक कर देना होगा !
- अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस खुल कर आ जायेगा !
- अब यहाँ पर रजिस्टर ग्रिएवांस पर क्लिक करना होगा !
- अब आपके सामने एक न्यू पेज आयेगा जिसमे लिखा होगा PMJAY के विकल्प पर क्लिक्क कर देंगे !
- अब आपको यहाँ पर रजिस्टर्ड के आप्शन पर क्लिक करेगे !
- अब यहाँ पर आपको बेनेफिसिअरी का आप्शन सेलेक्ट करना है इसके बाद आपको यहाँ केस टाइप में कोम्प्लैंड के आप्शन पर टिक करना होगा !
- अब इस पेज में आपसे जो भी जानकारी है वह सभी दर्ज कर देनी होगी !
- इसके बाद आपको अपलोड फोटो के आप्शन पर क्लिक करने के बाद फोटो को अपलोड कर देनी है !
- अब यहाँ पर आपको वही फोटो अपलोड करनी होगी जो अपने पहले फैमिली आईडी की फोटो सेव की थी ! वही यहाँ पर अपलोड करनी है !
- इसमें आपको डाक्यूमेंट्स की पीडीऍफ़ ही अपलोड करनी है !
- अब आपको सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा उस आपको इसमें फिल करना है !
- इस प्रकार से आपका OTP सफलता पूर्वक कम्पलीट हो जायेगा !
- अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से रजिस्टर्ड नंबर जेनरेट होकर आया है उसे आपको अपने पास सेव करने के बाद रख लेना है !
- इस प्रकार से आप अपना आयुष्मान कार्ड अप्रोवल करवा सकते है ! और आप सभी इसका स्टेटस भी देख सकते है !
इसमें आप सभी लोग हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के बाद इसका स्टेटस पता कर सकते है !
यह भी पढ़े : Aadhar Card New Update Online 2023 : आधार कार्ड से आ रहा SMS जल्दी करो ये काम