Ayushman Card Operator ID Kaise Banaye 2024
Ayushman Card Operator ID Kaise Banaye 2024 : दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की आयुष्मान ऑपरेटर आईडी से आप आयुष्मान कार्ड से जुड़े काफी सारे काम कर सकते है जैसे की आपको बता दे किसी भी आयुष्मान कार्ड में नए सदस्य जोड़ सकते है! और डिटेल्स को संशोधन कर सकते है! और KYC कर सकते है और किसी भी आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते है! आयुष्मान ऑपरेटर आईडी लेने के लिए आपके पास सीएससी आईडी या इसके जैसी कोई और आईडी होनी चाहिए! तो आज हम आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है की कैसे आपको आयुष्मान कार्ड ऑपरेटर आईडी लेनी है यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढनी होगी !
Ayushman Card Operator ID Lene Ke liye Kaise Apply Kare 2024
- आयुष्मान कार्ड ऑपरेटर आईडी लेने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- अब आपके सामने इसका होम पेज खुल कर आ जायेगा! जिसमे आपको Operator ID के लिए उस आप्शन पर क्लिक करना होगा !
- अब यहाँ पर आपको Sign Up पर क्लिक करना होगा ! इसके बाद आपके सामने इसका दूसरा पेज आ जायेगा !
- अब इसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा इसके बाद आपको Validate पर क्लिक करना होगा !
- इसके बाद आपको अपना E-KYC mode सिलेक्ट करना होगा जिससे आप ई-केवाईसी करना चाहते है! इसमें आप फिंगरप्रिंट के माध्यम से भी कर सकते है आधार कार्ड OTP के माध्यम से भी कर सकते है !
- अब आपके मोबाइल पर एक आधार OTP आयेगा जिसे आपको यहाँ पर दर्ज करना होगा !
- अब आपको इसे सबमिट कर लेना है इसके बाद आपके सामने इसका एक नया पेज आ जायेगा! जिसमे आपको अपनी सभी जानकारी अच्छे से भर लेनी है !
- इसके बाद आपको अपनी अन्य जानकारी भी दर्ज कर लेनी है! इस प्रकार से आपकी आईडी बन जाएगी !
- इसके बाद आपको लॉग इन करने के लिए आपको क्या यूजर नाम रखना और क्या पासवर्ड रखना होगा! यह सभी जानकारी दर्ज करके सुरक्षित रख सकते है !
- अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ! इतना करते ही आपके पेज में आपका अकाउंट Creat हो जायेगा !
- इसके बाद आपकी एप्लीकेशन को वेरीफाई करके आपको ईमेल कर दिया जायेगा और आप आईडी से कार्ड बना सकते है !
आयुष्मान कार्ड ऑपरेटर आईडी लेने के लिए कौन से लगेगे दस्तावेज
- आधार कार्ड!
- मोबाइल नंबर !
- ईमेल आईडी !
- सीएससी लॉग इन आईडी !
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर !
- फोटो !
ayushman card operator id kaise banaye,ayushman operator id apply,ayushman operator registration,ayushman operator id approval,ayushman operator id approval kaise kare,ayushman operator admin code,ayushman operator id se kya kya kar sakte hain,ayushman card me member kaise jode
यह भी पढ़े : https://cscvlesociety.in/csc-se-sabhi-vle-ko-dena-hoga-penalty-charge-2024/