Ayushman Card Banane Ke Liye Lagege Camp , Ayushman card banane ke liye क्या-क्या document lagenge , Ayushman card banane ke liye क्या-क्या karna padega , Ayushman card banane ke liye documents , Aayushman card banane ke liye documents, गोल्डन card banane ke liye patrata , Aayushman card banane ke liye Kya Karen , Aayushman card kahan banta hai , Ayushman card kab se Banna , Ayushman card kiske kiske banenge , Ayushman card banane ke liye कौन-कौन Si lagenge dastavej , Aayushman card banvane ke kya hai fayde , Aayushman card kab se Banna Honge , Golden card online apply kaise karen.
Ayushman Card Banane Ke Liye Lagege Camp 2023 : दोस्तों जैसा की हम आप सभी लोगों को बता दें! कि आयुष्मान कार्ड बनाने का सिलसिला यानी की 17 सितंबर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर शुरू किया गया है! तीसरे चरण में कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बेहद आसान है! सरकार ने पहले और दूसरे चरण की प्रक्रिया को ध्यान में तीसरे चरण में खुद रजिस्ट्रेशन का विकल्प देने का फैसला किया है! और इसके कैंप भी लगाया जाएंगे! जिससे आपको आयुष्मान कार्ड बनवाने में आसानी होगी और आप कैंप में भी जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं! जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं! वह लोग जल्द ही अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं!
सेल्फ रजिस्ट्रेशन मोड में लाभार्थियों के पास वेरीफिकेशन के लिए ओटीपी आ रिजर्व फिंगरप्रिंट और फेस आधार वेरीफिकेशन विकल्प होगा! रजिस्ट्रेशन घर बैठे स्मार्टफोन के जरिए भी हो सकेगा! लोगों केपस मोबाइल फोन होना अनिवार्य है! आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जरूरी है! हम आपको नीचे बताएंगे दिन में आपको ध्यानपूर्वक देख लेना है! ताकि आवेदन करते समय आपको कोई समस्या ना हो!
आवेदन के समय आपको किस-किस चीज की जरूरत होगी
- आवेदक का मोबाइल नंबर !
- राशन कार्ड !
- आधार कार्ड!
- निवास प्रमाण पत्र!
- पासपोर्ट साइज फोटो !
- वोटर कार्ड !
- पैन कार्ड!
- बैंक पासबुक जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए!
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान! के तहत हुआ सभी परिवार जिनके पास आयुष्मान कार्ड है! उन्हें प्रतिवर्ष प्रति लाभार्थी 5 लाख तक की निशुल्क उपचार की सुविधा सरकार के द्वारा दी जा रही है! इस योजना गरीब परिवार के लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड वरदान साबित हो रहा है! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देश दीपक पाल ने बताया कि आयुष्मान कार्ड आपके द्वारा के अंतर्गत 17 सितंबर से आयुष्मान भव कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को बेहतर और सुगम बनाने के लिए पूर्व में जिनके जिनके परिवार के एक दो सदस्यों का आसमान कार्ड बन चुका है! बाकी छूटे हुए लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है! उन परिवारों को चिन्हित करते हुए प्रमुखता से उन उन सदस्यों के भी आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएंगे! साथी इस बार पत्रर गृहस्थी राशन कार्ड धारी के परिवारों में 6 से अधिक सदस्य हैं!
आयुष्मान कार्ड की पूरी जानकारी
अब उन लोगों का भी डाटा उपलब्ध कराया जाएगा! इसके अनुसार अब गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा परिवारों को हेल्थ गार्ड द्वारा इस योजना का लाभ मिलेगा! लाभार्थी परिवारों के सदस्यों को पीवीसी पाली विनाइल कार्ड आयुष्मान कार्ड भी उपलब्ध कराए जाएंगे! इसलिए जो लाभार्थी अभी तक का आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा पाए हैं! उन लोगों के लिए अभी आप बहुत बड़ी ही खुशखबरी वाली खबर है! वह पत्रर गृहस्थी राशन कार्ड धारक परिवार जिनके परिवार में छाया अधिक सदस्य हैं! उनके परिवार के सदस्योंको अवश्य लाभ दिया जाएगा!
उन्होंने बताया पत्रर गृहस्थी राशन कार्ड धारक अपने क्षेत्र की आशा और आंगनवाड़ी से संपर्क कर जानकारी लें और अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाएं ताकि आपको जो भी बीमारी हो उसका इलाज और सुविधा सब कुछ अच्छे से मिल पाए! शहरी बाग ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे विशेष कैंप के माध्यम से जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तेज दीपक पाल ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कैंप लगाया जाएंगे! जिसमें सहयोगी विभागों की सहायता से जिले में और गांव में अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके
आयुष्मान कार्ड आपके द्वारा के अंतर्गत आपको आयुष्मान कार्ड बनाने की पूरी सुविधा प्रदान की जाएगी! और आप अपने मोबाइल से भी आयुष्मान कार्ड पोर्टल लॉन्च के जरिए भी बना सकते!
यह भी पढ़े : Online CSC Registration kaise Kare 2023 : यहाँ से जाने इसकी पूरी प्रक्रिया
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए क्या होनी चाहिए पात्रता
आयुष्मान कार्ड, जो आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) का हिस्सा है! भारत सरकार द्वारा संचालित एक स्वास्थ्य योजना है! जिसका उद्देश्य विशेषकर गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सस्ते और उचित स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देना है!
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्रता के बारे में निम्नलिखित जानकारी दी गई है!
- आय की पात्रता: आयुष्मान कार्ड के लिए आपकी परिवार की मासिक आय की सीमा के अनुसार पात्रता होनी चाहिए! यह आय सीमा राज्य या क्षेत्रीय स्तर पर निर्धारित की जाती है! और यह विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों में भिन्न हो सकती है!
- राज्य के नियमानुसार पात्रता: आपको अपने निवासी राज्य या क्षेत्र के नियमों और शर्तों के अनुसार पात्र होना चाहिए! आपको आपके निवास के राज्य/क्षेत्र के आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त करनी चाहिए जो आपके योग्यता के लिए आवश्यक हैं!
- आवश्यक दस्तावेज़: आपको आपकी आय, पता प्रमाण पत्र, बैंक खाता और आधार कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेजों की प्रतिलिपि और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है!
- राज्य/क्षेत्र के आदेशों का पालन करें: आपको आपके निवासी राज्य/क्षेत्र के आदेशों और दिशानिर्देशों का पालन करना होगा! जो आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए निर्धारित किए गए हों!