Awas Aaya Ki Nahi Kaise Check Kare Mobile Se
Awas Aaya Ki Nahi Kaise Check Kare Mobile Se,awas ka paisa kaise dekhe,pmay ka paisa kaise check kare,pm awas yojana gramin ka paisa kaise check kare,aawas yojana ka paisa kaise check karen 2023,awas ka paisa kaise check karen,aadhar card se awas kaise check kare: “प्रधानमंत्री आवास योजना” भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को सस्ते आवास प्रदान करना है। इसका मुख्य लक्ष्य भारतीय नागरिकों को आवासीय सुविधा प्रदान करना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है!
यह योजना 2015 में शुरू की गई थी और इसका नाम “होउस फॉर ऑल” रखा गया था, लेकिन बाद में इसका नाम “प्रधानमंत्री आवास योजना” में बदल दिया गया! ग्रामीण क्षेत्र के जितने भी गरीब परिवार को अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है! उसे 2023 अंत तक मिल सकता है! लेकिन कई लोगों को आवास योजना में नाम चेक करने की प्रक्रिया पता नहीं होता है! इसलिए सरकार ने ऑफिसियल वेबसाइट शुरू किया है! जिससे ग्रामीण क्षेत्र के सभी घर बैठे आवास योजना की नई लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकें! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से चेक कर सकते है! कि आवास आया है कि नहीं मोबाइल से!
Mobile se Check Kare Awas Aaya Ki Nahi
- सबसे पहले आप सभी को इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- होम पेज पर आने के बाद आपको Stakeholders के Option में जाने पर IAY/PMAYG Beneficiary के ऑप्शन खुलकर आ जाएगा! जिसे सेलेक्ट कर लेना है!
- इसके बाद अगर रजिस्ट्रेशन नंबर याद है! या सेव करके रखे है! तो उसे भरकर Submit करने पर आवास योजना की नई लिस्ट खुलकर आ जाएगी! जिसमे अपना नाम देख सकते है!
- अगर रजिस्ट्रेशन नंबर याद नहीं है! तो आपके दायें साइड में Advanced Search के ऑप्शन होगा! जिसे सेलेक्ट करना है!
- इसके बाद आवास योजना लिस्ट देखने का फॉर्म खुलकर आ जाएगा! जिसमे सबसे पहले राज्य, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत को चुनना होगा!
- इसी प्रकार से पूछे गए सभी जानकारी को भरकर Search बटन को सेलेक्ट करने पर आपके गाँव की आवास लिस्ट खुलकर आ जाएगी! जिसमे आप अपना नाम देख सकते है!
- जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते है! इस प्रकार से आसानी से आप आवास आया कि नहीं चेक कर सकते है!
यह भी देखें: https://cscvlesociety.in//e-shram-card-ka-balance-kaise-check-kare/