अब आयुष्मान कार्ड आधार नंबर से बना सकते है जाने इसका पूरा प्रोसेस
adhaar card se ayushman card kaise banega , ayushman card banane ke liye akun se lagege dastavej , golden card kaise aur kaha se banwaye , health card banane ke liye kya honi chahiye patrta , ayushman card mobile se kaise banaye , mobile se ayushman card banane ke liye kya kare , ayushman card online kaise check kare , ayushman card oline kaha se banta hai , ayushman card bana hai ki nahi kaise pata kare ,
Adhaar Number Se Ayushman Card Kaise Banaye 2023 : दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते ही है! की इस समय आयुष्मान कार्ड नए बनाये जा रहे है! जो व्यक्ति अब 60 वर्ष के हो गए है उनका भी बनेगा और जिनके घर में राशन कार्ड में छः लोग है! या इस ज्यादा है! उनको भी इसका लाभ मिलेगा और अब यह बनाना बहुत ही आसान हो गया है! आप सभी लोग अपने आधार कार्ड से घर बैठे आयुष्मान कार्ड बना सकते है! तो आज हम आप सभी को यह बताने वाले है! की 5 लाख का लाभ कैसे !आप सभी लोग प्राप्त कर सकते है! और आसानी से कैसे अपना इलाज करवा सकते है! यह जानने के लिए आपको इस आर्टिकल के अंत तक पढना होगा !
जिन लोगो के नहीं बने है अभी तक आयुष्मान कार्ड वह सभी जल्द ही करे आवेदन
आप सभी को बता दें! की अगर आप लोगो ने अभी तक इसका लाभ नहीं उठाया है! और इसका लाभ लेना चाहते है तो जल्द ही करवा ले आवेदन डॉक्टर धन सिंह रावत ने घोषणा की है! कि सरकार प्रत्येक नागरिक को Ayushman Yojana का सुरक्षा कवच देना चाहती है! इसके लिए प्रत्येक नागरिक की प्राथमिक ड्यूटी हो जाती है कि वह Ayushman Card और Ayushman ID बनाने के लिए आवेदन कर दें! बिना आईडी और कार्ड के सरकार जरूरतमंद तक नहीं पहुंच पाती जिससे कि जरूरतमंद स्वास्थ्य योजना से वंचित रह जाते हैं! इसी लिए प्रत्येक नागरिक के लिए जरूरी है! कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अथवा अपने नजदीकी आयुष्मण केंद्र या हॉस्पिटल में जाकर Ayushman Card Registration संपन्न करें! और अपना कार्ड प्राप्त करें!
आधार कार्ड से कैसे बनाये आयुष्मान कार्ड
- आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- अब आपको इस लिंक पर तुरंत क्लिक कर लेना होगा !
- इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको मेनू बटन पर क्लिक करना होगा !
- अब यहाँ पर पोर्टल में Village Level SECC Data option पर क्लिक करें!
- यहाँ पर आपके सामने आयुष्मान कार्ड आपके द्वार लिखा हुआ आप्शन दिखाई देगा! अब यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा! इसके बाद आपके मोबाइल पर एक इसका OTP आयेगा जिसे आपको उसमे फिल कर देना होगा !
- आपके सामने एक छोटा सा Ayushman Card Form खुलेगा जिसमें आपसे राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का प्रकार, ब्लॉक का नाम और गांव का नाम पूछा जाएगा! तो आपको यह सब भरना होगा! और पर क्लिक करना होगा!
- जैसे ही आप सर्च करेंगे तो आपको एक PDF दिखाई देगी, आपको इसे डाउनलोड करना होगा!
- अब यहाँ पर आपको इस पीडीऍफ़ को खोलकर अपना नाम सर्च करना होगा !
- जैसे ही आप लोग अपना नाम इसमें सर्च करेगे ! तो आपके नाम के आगे एक फैमिली आईडी होगी, इसलिए इसका स्क्रीनशॉट ले लें!
- अब आपको अपने आधार कार्ड और इस फैमिली आईडी के साथ नजदीकी सरकारी अस्पताल UTI सेण्टर यह CSC Center पर जाना होगा !
- इस प्रकार से आप सभी लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है !Adhaar Number Se Ayushman Card Kaise Banaye 2023!