आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लगाये
Adhar Card Me mobile number link kaise kare,adhaar card me mobile number change,how to register mobile number in adhar card online,how to link adhar with mobile number,adhaar card me mobile number link kaise kare ya jode online 2023,adhar card me mobile number kaise jode,link mobile number to aadhar card online,adhar card me mobile number otp,adhar card mobile number update,aadhar card me mobile number update kaise kare,aadhaar mobile link,adhar card me mobile number kaise badle,adhar card me mobile number kaise jode,aadhar card mobile number link kaise kare,aadhar card me mobile number kaise change kare
Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare 2023 : दोस्तों जैसा की आप सभी को पता ही है! की आधार कार्ड हमारे लिए कितना जरूरी हो गया है! इसकी आवश्यकता हमारे दैनिक जीवन के हर काम में लगती है! आधार कार्ड हमारे लिए पहचान पत्र के साथ हमारे लिए निवास प्रमाण पत्र का भी कार्य करता है! इसके बिना हमारा कोई भी सरकारी काम नहीं हो पता है! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर कैसे जोड़ना इसकी पूरी जानकारी देने वाले जिससे आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लगा सकते है! और आपको आगे जो भी कार्य करवाना होगा! आप ओटीपी के माध्यम से करवा सकते हैं! और बिना मोबाइल नंबर लगे आधार कार्ड में आपका कोई भी काम नहीं हो सकता है! तो यह जाने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा!
पोस्ट ऑफिस से घर बैठे होगा आधार में मोबाइल नंबर अपडेट
आपको बता दे की कई बार ऐसा होता है! कि हम अपना मोबाइल नंबर बदल देते हैं! जो आधार कार्ड से लिंक होता है! जिससे आधार कार्ड में होने वाली प्रक्रिया के बारे में हम जानकारी नहीं ले पाते है! इसके अलावा बैंक से संबंधित काम और अन्य किसी काम की जानकारी में मोबाइल के माध्यम से मिल सकती है! अगर आप इन सभी जानकारी को लेते रहना चाहते हैं! तो आप अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक अवश्य करवा लें इसकी सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत प्रधान कर रहे हैं!
दोस्तों या तो हमसे भी जानते हैं! कि हमारे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होना कितना आवश्यक है! इससे हमारे आधार कार्ड को हम सुरक्षित रख सकते हैं! जैसे हम ऑनलाइन बायोमेट्रिक लॉक कर सकते हैं! जिससे हमारे आधार कार्ड से भी कोई भी गलत लेनदेन गलत फ्रॉड नहीं होगा और हमारे आधार कार्ड का कभी भी गलत इस्तेमाल नहीं हो पाएगा इसी के साथ हम अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल में फोन में डिजिटल सेव करके रख सकते हैं! इसके साथ ही मोबाइल नंबर अपडेट करने के आधार कार्ड में कई सारे और फायदे हैं! तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं! कि आप घर बैठे कैसे आसानी से अपना आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं!
अब नहीं जाना आधार सेवा केंद्र
दोस्तों अब आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए आधार कार्ड सेंटर नहीं जाना होगा! आप घर बैठे अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं पूरी जानकारी मां को प्रदान करेंगे! आप कैसे घर बैठे आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं! हम आपको बता दें! कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए कृपया 50 लगता हैं!
यह भी पढ़े : Free Gas Cylinider Kaise Milega 2023 : खुशखबरी सभी को अब फ्री में गैस सिलेंडर मिलना शुरू जल्द ही उठाये इसका लाभ
आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare 2023?
- अगर आप आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं! तो सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके होम पेज पर आपको गेट आधार के तहत बुक एंड अपॉइंटमेंट के विकल्प को सेलेक्ट करना है!
- अब आपके सामने नया पेज खुलकर ए जाएगा! जिसमें आपको अपना शहर राज्य को सेलेक्ट करना है! और उसके नीचे दिए प्रोसीड तू बुक अप्वाइंटमेंट के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है!
- इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल कर आ जाएगा! जिसमें अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर जेनरेट ओटीपी को सेलेक्ट कर देना है!
- उसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा! जिसे आपको बॉक्स में भरना है! जिससे आपके सामने आधार कार्ड अपडेट का फॉर्म खुल जाएगा!
- इसके बाद आप जीस मोबाइल नंबर कॉलिंग करना चाहते हैं! उसे भर का सबमिट के बटन पर क्लिक कर देंगे!
- अब आपको अपना एक स्लॉट बुक करना होगा! जिस दिन आप आधार केंद्र जाना चाहते हैं!
- इसके बाद ₹50 का शुल्क ऑनलाइन जमा करना है! और उसकी रसीद का प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है!