Navodaya Class 6 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू जाने कैसे करना होगा अप्लाई
Navodaya Class 6 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू जाने कैसे करना होगा अप्लाई: यदि आप भी नवोदय विद्यालय के से Class 6th में Admission लेना चाह रहे हैं! और जिस के लिए आप काफी समय से इन्तजार भी कर रहे थे! तो आप सभी को बता दें की आप का इन्तजार ख़त्म हुआ! Class 6th में Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन होने शुरू हो गए हैं! तो दोस्तों इस की सम्पूर्ण जानकारी हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा! दोस्तों बता दें की आप Class 6th में Admission के लिए 10 अगस्त 2023 तक आप अपना एडमिशन करवा सकते हैं!
Online application for admission in class 6 starts in Navodaya Vidyalaya, know how to apply
Required Documents
- जन्म तिथि का प्रमाण – सक्षम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र की प्रति
- सरकारी प्राधिकारी संबंधित.
- NVS की शर्तों के अनुसार पात्रता के प्रमाण!
- ग्रामीण कोटा के तहत प्रवेश चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए, माता-पिता को सक्षम प्राधिकारी से इस आशय का प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा!
- कि बच्चे ने किसी संस्थान/स्कूल में कक्षा III, IV और V की पढ़ाई की है!
- ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है!
- निवास प्रमाण पत्र: वैध आवासीय प्रमाण (जैसा कि सरकार ने अधिसूचित किया है)!
- (भारत) उसी जिले के माता-पिता की जानकारी देनी होगी जहां जेएनवी स्थित है और उम्मीदवार ने कक्षा पांचवी की पढ़ाई की है!
- उम्मीदवार के आधार कार्ड की प्रति: आधार की धारा 7 के अनुसार
अधिनियम, 2016 की प्रति प्रावधिक रूप से चयनित अभ्यर्थी को जमा करनी होगी! - नवोदय विद्यालय योजना के तहत प्रवेश पाने के लिए आधार कार्ड!
- अध्ययन विवरण के संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाण पत्र!
- कक्षा III, IV और V.
- मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र.
- प्रवास के लिए उपक्रम
- विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- श्रेणी/समुदाय प्रमाणपत्र (एससी/एसटी) यदि लागू हो और
- यदि लागू हो तो केंद्रीय सूची के अनुसार श्रेणी/समुदाय प्रमाणपत्र ओबीसी।
(प्रारूप संलग्न) आदि! - हेड मास्टर द्वारा सत्यापित प्रमाणपत्र जिसमें विवरण का उल्लेख हो
- उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में
- फोटो
- अभिभावक का हस्ताक्षर
- उम्मीदवार के हस्ताक्षर
- सक्षम सरकार द्वारा जारी आधार विवरण/निवास प्रमाण पत्र
अधिकार आदि!
यह भी पढ़ें:How To Link Aadhar With Pan जाने लास्ट डेट क्या है
Step By Step Application Process
- सब से पहले आप को इस की Official Website पर जाना होगा!
- अब आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर आप आप को Click Here to Submit Online Application Form for Class VI Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2024 का एक विकल्प मिलेगा जिसे आप को क्लिक करना रहेगा!
- Click करने के बाद आप के सामने इस का एक New Page open हो कर के आएगा!
- इस Page में आप को Candidate Corner मिलेगा यहां पर आप को Click here for Class VI Registration 2024 को क्लिक करना रहेगा!
- अब आप के सामने इस का New Page ओपन हो कर के आएगा!
- अब आप को इस फॉर्म को भरना रहेगा!
- इस के बाद आप को मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन कर के उपलोड करना रहेगा!
- फिर आप को ऑनलाइन माध्यम से फीस का पेमेंट करना होगा!
- लास्ट में आप को सब्मिट के बटन को क्लिक कर के फॉर्म को सब्मिट कर देना होगा!
- इस के बाद आप को इस की रसीद मिल जाएगी जिसे आप को सुरक्षित रख लेना होगा!