How To Apply Passport, CSC से पासपोर्ट कैसे बनाये
How To Apply Passport, CSC से पासपोर्ट कैसे बनाये: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! Passport एक जरूरी दस्तावेज में से एक है! जो देश से बाहर यात्रा करने के लिए तो जरूरी है ही साथ ही साथ यह ID Proof, Address Proof, और DOB Proof के लिए काम में लिया जाता है! तो दोस्तों आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं! की आप अपना पासपोर्ट कैसे बनवा सकते हैं! सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा!
दोस्तों बता दें की अब आप बहुत ही आसानी से पासपोर्ट बनवा सकते हैं! पहले से पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया अब काफी आसान हो गयी है! पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले आप को ऑनलाइन अप्लाई करना होता है! इस के बाद आप को पासपोर्ट ऑफिस जाना होता है! इसके बाद Verification पूरा होने के बाद Police Station में Verification होता है! इस के बाद आप का Passport डाक से घर आ जाता है! इस प्रोसेस को पूरा होने में लगभग एक सप्ताह का समय लगता है! instant passport मात्र 3 दिन में बन जाता है!
What documents are required for a passport
दस्तों बता दें की पासपोर्ट बनवाने के लिए एक ID Proof एक Birth Certificate लगता है! इसके अलावा यदि पासपोर्ट ECNR बनवाना है! तो कम से कम 10th की मार्कशीट होनी चाहिए!
Address Proof:
आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली बिल etc.
Date Of Birth Proof
पैन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र
ECNR Documents
यदि आप को Non ECR या ECNR Passport बनवाना है! तो काम से काम 10th क्लास की Marksheet होनी चाहिए!
यह भी पढ़ें:Free Aadhar Operator Online Course कर के पाएं 15000 रूपये तक की सैलरी
How to Apply Passport
- सब से पहले आप को ऑनलाइन पासपोर्ट की वेबसाइट पर जाना होगा! या आप चाहें तो इस के लिए Passport App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं!
- Application Submit करने के बाद आप को 1500 रूपये की Fee Pay करनी होगी!
- Fee आप ऑनलाइन माध्यम से Pay कर सकते हैं!
- Fee Pay करने के बाद आप को Passport Office जाने के लिए Appointment लेनी होगी!
- अब आप ने जो Date और Time Select किया है!
- उस टाइम पर पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा!
- Passport Office में एक Photo क्लिक किया जायेगा!
- जो आप के पासपोर्ट पर आएगा!
- इसके बाद आप को सिग्नेचर करने होंगे!
- Passport Office जाते समय Appointment Slip या SMS साथ ले कर के जाना होगा!
- साथ में आप को आधार कार्ड और मार्कशीट ले कर के जानी होगी!
- Passport Office का काम ख़त्म करने के बाद Police Verification होगा!
- Police वेरिफिकेशन में आप को आधार कार्ड और मार्कशीट की कॉपी देना होगा!
- इस के बाद आप का पासपोर्ट आप के घर डाक के माध्यम से आ जायेगा!