CSC Aadhar UCL Registration Offline Process Live 2024
CSC Aadhar UCL Registration Offline Process Live 2024 : दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की अगर आप एक VLE है! तो आप सभी के लिए बहुत ही अच्छी खबर है! अगर सीएससी सेंटर के माध्यम से आधार UCL लेने का पूरा प्रोसेस इसमें आपको हम बताने वाले है! आप आधार सेंटर खोलना चाहते है! आधार यूसीएल किस प्रकार से आपको मिलेगा इसके लिए अप्लाई कहाँ से करना है! और कौन -कौन से इसमें दस्तावेज़ लगेगे और किस प्रकार से आपको आवेदन करना है तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की आपको कैसे आवेदन करना है यह जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
आपको बता दें की आधार सेंटर फ्री मिल जायेगा इसमें आपको कोई भी पैसा नहीं देना है! बस आपको इसमें जो भी दस्तावेज बताये गए है वह सभी पूरे करने होगे और इसके लिए आपको अपना एग्जाम कम्पलीट करना होगा! तो अगर आप भी 2024 में सीएससी से आधार यूसीएल आईडी लेना चाहते है तो यहाँ से आपको इसका पूरा प्रोसेस पता चल जायेगा !
आधार कार्ड UCL आईडी लेने के लिए कौन से लगेगे डाक्यूमेंट्स
- सबसे पहले आपके पास आधार UCL रजिस्ट्रेशन करने के लिए VLE के पास करेंट बैंक बीसी कोड या पॉइंट होना चाहिए वह सीएससी माध्यम से ही मिला हुआ होना चाहिए !
- आपके पास आधार NSEIT Operator या Supervisor सर्टिफिकेट होना चाहिए ! अगर आपके पास यह प्रमाण पत्र नहीं है तो आपको जल्द से जल्द बनवा लेना होगा !
- इसमें से आपके पास ऑपरेटर या सुपरवाइजर दो में से एक का सर्टिफिकेट अवश्य होना चाहिए !
- आपके पास पुलिस वेरिफिकेशन होना चाहिए 3 महीने के बाद अगर होगा तो आपको नया बनवाना होगा !
- अब आपके पास एक Separate Laptop TPM होना चाहिए !
- आपके पास एक मल्टी फंक्शन प्रिंटर होना चाहिए जिससे आपको किसी भी आधार कार्ड कलर प्रिंट होना चाहिए !
- आपके पास फिंगर प्रिंट डिवाइस होना चाहिए ! कैमरा होना चाहिए सीसीटीवी !
- अ[आपके पास ब्रॉडबैंड कनेक्शन होना चाहिए इसके बिना आप अपनी आईडी को एक्टिवेट नहीं कर पायेगे !
CSC SE AADHAR UCL CENTER KAISE LE
अगर आप Aadhar UCL सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो आपके पास सबसे अच्छा ऑप्शन है! CSC ( COMMON SERVICE CENTRE ) अगर आप आधार सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं! तो आप सभी को सीएससी के माध्यम से आधार सेवा केंद्र मिल सकता है! इसके लिए सबसे पहले आपको CSC ID लेना होगा सीएससी आईडी मिल जाने के बाद आपको लगातार सीएससी में 3 महीने तक ट्रांजैक्शन करने हैं! अच्छे से काम करना है! और सीएससी के द्वारा आपको बैंक सीएसपी भी लेना होगा! कि चाहे वह किसी भी बैंक का हो इसके बाद जब आपको सीएससी के माध्यम से बैंक बीसी मिल जाता है!
और उसमें आप अच्छे से अच्छा काम करते हैं! और आपको आधार सेवा केंद्र खोलना है! तो आप अपने सीएससी डिस्टिक मैनेजर से इसके बारे में बात करना होगा! क्योंकि अभी सीएससी के माध्यम से AADHAR UCL का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद है! लेकिन अगर आप सीएससी के द्वारा AADHAR UCL सेंटर लेना चाह रहे हैं तो इसका ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है!
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने सीएससी डिस्टिक मैनेजर से मिलना होगा! और आपको उनको यह सारी बात बतानी होगी! जिसके बाद वह आपके सभी डाक्यूमेंट्स को ले लेंगे! और आपका आधार सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन करवा देंगे! आधार सेवा केंद्र में रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद लगभग आपको एक या 2 महीने के भीतर AADHAR UCL ID दे दी जाती है! जिसके माध्यम से आप सभी अपना काम स्टार्ट कर सकते हैं और CSC UIDAI टीम के द्वारा आपके सिस्टम पर आधार यूसीएल का सेटअप भी करके देंगे!
यह भी पढ़े : https://cscvlesociety.in/bihar-board-12th-result-2024-kab-aayega/