IIBF Exam Apply Online New Process 2024
IIBF Exam Apply Online New Process 2024 : दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की IIBF BC/BF का जो एग्जाम होता है! इसके लिए कैसे आपको अप्लाई करना है! और कौन से जरुरी दस्तावेज लगाने होगे! और कैसे एक ही बार में पास करना है इसके लिए आप लोग घर बैठे ही अप्लाई कर सकते है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की कैसे आपको IIBF के लिए अप्लाई करना है यह जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
आपको बता दे की अगर आपको नया सीएससी आईडी लेना है या बैंक बीसी लेना है! या बैंक मित्र बनना है! चाहे आपका सरकारी बैंक हो या प्राइवेट इसके लिए आपको आईआईबीएफ का सर्टिफिकेट देना होता है! चाहे आप सीएससी के माध्यम से चाहते हो या किसी अन्य कम्पनी के माध्यम से तो आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले है !,iibf registration csc,iibf registration csc fees,iibf exam registration,Iibf bc certificate registration online,iibf registration,Iibf bc certificate registration fees,Iibf bc certificate registration form
IIBF Exam के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
- इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको CSC Digital Seva Portal पर जाना होगा !
- अब आपको यहाँ पर ऊपर आइकन में सर्च का आप्शन मिलेगा उसमे आपको Banking Examination टाइप करके लिखना होगा !
- इसके बाद आपके सामने इसका जो लिंक आयेगा उसी पर आपको क्लिक करना होगा !
- अब आपके सामने इसका एक नया पेज खुल कर आ जायेगा !
- अब यहाँ पर आपको ध्यान पूर्वक अपना सही से नाम भर देना है!
- अब आपके आधार कार्ड में जो पता है उसे ही अच्छे से भरना होगा !
- अब आपको अपना स्टेट भर देना है जो भी इस पेज में अन्य जानकारी होगी वह सभी भर देनी है !
- इसके बाद आपको नेक्स्ट के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके सामने इसका दूसरा पेज आयेगा जिसमे आपको अपनी एजुकेशन भरनी है !
-
इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी भरनी होगी !
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर भर देना है इसके बाद आपको अपनी फोटो को स्कैन करके अपलोड कर देनी है ! इसके बाद आपको अपने साइन अपलोड कर देने है !
- इसके बाद आपको गवर्मेंट आईडी जो लगा रहे है उसकी फोटो और आईडी नंबर दर्ज करके अपलोड कर देना है !
- इसके बाद आप जिस भाषा में अपना एग्जाम देना चाहते है उसे दर्ज करेगे !
- अब आपको जिस जगह पे अपना एग्जाम देना है वह का सेंटर सिलेक्ट कर लेना है !
- इसके बाद आप Accept वाले विकल्प पर टिक करके कैप्चा कोड दर्ज कर देना है ! इसके बाद आपको Previwe And Proceed पर क्लिक कर देना है !
- इतना करने के बाद आपको Confirm करने के लिए बोलेगा तो आपको उस पर क्लिक कर देना है !
- इसके बाद आपके सामने PAY NOW का आप्शन पेज आ जायेगा यहाँ पर आपको क्लिक कर देना है !
- अब आपका फॉर्म कम्पलीट हो जायेगा आप इसकी प्रिंटआउट भी निकाल सकते है और आपकी ईमेल पर भी आ जाती है !
- इस प्रकार से आप सीएससी पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते है !
- इसे आप अपने फ़ोन से भी अप्लाई कर सकते है !
यह भी पढ़े : https://cscvlesociety.in/pm-vishwakarma-yojana-online-apply-2024-3/