Ration Card Kaise Banaye Online
Ration Card Kaise Banaye Online: दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की अगर आपका अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है! और आप अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते है! तो आप सभी के लिए बहुत ही जरुरी पोस्ट है! आप सभी लोग यहाँ से राशन कार्ड कैसे बनवायेगे यह पूरी प्रक्रिया बता देंगे तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की किस प्रकार से आपको अपना नया राशन कार्ड अप्लाई करना होगा और कौन से लगेगे! जरुरी दस्तावेज यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
राशन कार्ड की आवश्यकता हम लोगों को अनाज लेने के लिए होती है बहुत से लोग ऐसे हैं! जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं! और जिन लोगों के पास में खेती नहीं है! तो उन लोगों के लिए भारत सरकार ने राशन कार्ड लांच किया है और कोई भी गरीब व्यक्ति राशन कार्ड बनवा के फ्री में भारत सरकार द्वारा राशन प्राप्त कर सकता है! इसी को देखते हुए भारत सरकार ने राशन कार्ड बनवाना शुरू कर दिया आप लोग किसी भी राज्य में रहते हैं! सभी राज्यों में राशन कार्ड बनना जरूरी है! अगर आप राशन कार्ड नहीं बनवाते हैं तो आपको राशन नहीं दिया जाएगा!
राशन कार्ड बनवाने के लिए कौन से लगेगे दस्तावेज
- आधार कार्ड !
- पासपोर्ट साइज फोटो !
- एफिडेविट !
- बैंक पासबुक !
- आय प्रमाण पत्र !
- मोबाइल नंबर !
- परिवार के मुखिया समेत सभी सदस्यों के आधार कार्ड !
राशन कार्ड बनाने की पात्रता
अगर आप उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं, और आप अपने राज्य में राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना पड़ेगा!
- राशन कार्ड में अंकित होने वाले सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना चाहिए!
- नागरिक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए!
- उम्मीदवार के घर का कोई सदस्य सरकारी नौकरी वाला नहीं होना चाहिए!
- नागरिक गरीब रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाला होना चाहिए, इत्यादि!
यूपी में राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
- ई डिस्टिक ऑफिसियल वेबसाइट ओपन और लॉगिन करें!
- लॉगिन टाइप में सीएससी/ ई डिस्ट्रिक्ट यूजर को सेलेक्ट करें!
- यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें और सबमिट कर दे!
- इंटीग्रेटेड डिपार्टमेंट सर्विस में अप्लाई फॉर इंटीग्रेटेड सर्विस को क्लिक करें.(Apply For Integrated Services)!
- Food and Civil Supplies (Ration Card) ऑप्शन क्लिक करें!
- NFSA वेब लिंक पर क्लिक करें और मीनू ओपन करें!
- New Entry Eligible (Household) ऑप्शन पर क्लिक करें!
- आपका जिला. क्षेत्र शहरी या ग्रामीण को सेलेक्ट करें और आगे बढ़े! आय प्रमाण पत्र का विवरण दर्ज करें!
- नेक्स्ट पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करनी है! (एड्रेस डिटेल्स, फैमिली डिटेल्स, बैंक
- डिटेल्स, NFSA मापदंड आदि समस्त जानकारी) उद्घोषणा ऑप्शन पर क्लिक करें!
- आवेदन पत्र सेव करें और प्रिंट करें!
- राशन कार्ड को फाइनल लॉक कर दे!
- राशन कार्ड की स्लिप प्रिंट कर ले!
- अगर आप राशन कार्ड के लिए पात्र हैं तो आपको राशन कार्ड मिल जाएगा!
यह भी पढ़े : IPPB Aadhaar center Apply Start 2024 : Ippb child aadhar enrollment ! celc aadhar registration ippb