Phone Pe se loan kaise lete hain 2024
Phone Pe se loan kaise lete hain 2024 : दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की Phone Pe एक मोबाइल का एप्लीकेशन है! जिसका प्रयोग डिजिटल Transction के लिए किया जाता है! और आज के समय में हर कोई इसका प्रयोग करता है! लेकिन तक कुछ लोग यह नहीं जानते होगे! की फ़ोन पे थर्ड पार्टी के साथ मिलकर लोन भी अप्प्रोव करता है! यदि आपको पर्सनल लोन की जरुरत है! तो आप सभी लोग इसके माध्यम से घर बैठे 10 मिनट के अन्दर लोन ले सकते है! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की कैसे आपको लोन मिलेगा यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
Personal Loan Kaise Milega
अगर आप फ़ोन पे से लोन लेना चाहते है! तो पहले आपको बता दें की इसके माध्यम से आपको सीधे लोन नहीं मिलेगा! सबसे पहले आपको इसका एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा! अगर आप Phone Pe से किसी भी Third party App से Loan लेते है! तो उसके लिए क्या ब्याज दर देनी होगी! उसके बारे में आपको उसी Third Party App से ही पता चलेगा! जिस भी Application से आप लोन लेते है उसी पर ब्याज दर की जानकरी दी जायेगी!
इसके अलावा एक और तरीका है! जिसकी सहायता से आप Flipkart से भी लोन ले सकते है! हालांकि इसमें आपको PhonePe से कोई भी लोन नही ले सकते है! वही आप Flipkart से DIrect personal loan ले सकते है! अगर Phone Pe Flipkart App को Recommend करता है! तो उससे PhonePe को Flipkart Advertisement Fees देती है!
Phone Pe से लोन लेने हेतु जरुरी पात्रता
- आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए !
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए !
- आवेदक के फ़ोन में Phone pe का एप्लीकेशन इनस्टॉल होना चाहिए !
- आपका उसमे फ़ोन पे अकाउंट एक्टिव होना जरुर है !
- और आवेदक की सैलरी 25 हजार से अधिक होनी चाहिए !
- इसके अलावा आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए !
- इसके साथ ही किसी न किसी प्रकार का लोन पेंडिंग नहीं होना चाहिए !
- इस प्रकार से आपकी पात्रताए पूरी होनी चाहिए !
फोन पे से लोन लेने के लिए कौन से लगेगे दस्तावेज
- आधार कार्ड !
- पैन कार्ड !
- बैंक अकाउंट !
- सैलरी स्लिप !
- बैंक का स्टेटमेंट !
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर !
- एक सेल्फी !
Phone Pe पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Phone Pe App Download करना होगा !
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से एप्प में रजिस्ट्रेशन करना होगा !
- इस एप्प को इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से इस एप्प में रजिस्टर कर लेना है!
- उसके बाद लोन लेने के लिए अपने बैंक अकाउंट को Phone Pe App पर यूपीआई आईडी द्वारा जोड़ लेना है! जिससे पैसे आपके अकाउंट में आएगा!
- उसके बाद आपको अपने मोबाइल में एक और Flipkart एप्प डाउनलोड करना है! इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक को चुने!
- उसके बाद आप फोनपे पर रजिस्टर मोबाइल नंबर को फ्लिपकार्ट में भी रजिस्टर कर लेना है!
- अब आप खुद को Flipkart Pay Letter में रजिस्टर कर लें और उसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों को
- अपलोड कर दें जिससे आपको अमाउंट लिमिट मिल जाएगी!
- अब आपको Phone Pe पर जाना है और My Money को सिलेक्ट करना है!
- उसके बाद आप फोन पे के माध्यम से आसानी से लोन ले सकते हैं!
- इस प्रकार आपको आसानी से ऑनलाइन बिना ब्याज के लोन मिल जायेगा!