Finger Se Aadhar Card Print Kare 2024
Finger Se Aadhar Card Print Kare 2024 : दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की आज के समय में हर व्यक्ति के पास आधार कार्ड वर्तमान में मौजूद होगा! और रहना भी चाहिए क्योंकि आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज बन गया है! जो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कर दिय गया है! और अब आधार कार्ड के बिना आप कोई भी कार्य नहीं कर सकते है! चाहे वह सरकारी काम हो या फिर प्राइवेट दोनों में आपसे आधार कार्ड माँगा जायेगा! तो आज के इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की कैसे आपको फिंगरप्रिंट से अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना है यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
कैसे डाउनलोड करे आधार कार्ड
फिंगर प्रिंट से आधार कार्ड निकालने की नौबत तब आती है! जब आधार कार्ड खो जाता है! और हमें आधार से सम्बंधित जानकारी जैसे आधार नंबर, एनरोलमेंट नंबर, वर्चुअल आईडी सँख्या आदि कुच्छ भी याद नई रहता! अगर, कोई जानकारी नहीं है! तो आप ऑनलाइन भी डाउनलोड नहीं कर सकते हैं! इसलिए, इस दुविधा से बचने के लिए हम अपना Thumbprint से E-Aadhar निकाल सकते हैं! यह बात भी जान ले की अगर किसी कारन वर्ष आपका आधार फिंगर प्रिंट से नहीं निकलता है! तो अन्य Biometric Data जैसे आईरिस (Iris) यानि आँखों की पुतली को स्कैन करके निकालने की कोशिस की जायेगी!
आप अपना आधार कार्ड वही पर फिंगरप्रिंट से निकलवा सकते है जहाँ पर सीएससी सेण्टर या सहज जन सेवा केंद्र होगा वहां पर आपकी अंगुलियाँ स्कैन की जाती है उसके बाद आपका आधार कार्ड निकलता है !
यह भी पढ़े : Bank of Baroda Personal Loan Apply 2024 : अब केवल आधार कार्ड से 2 लाख का लोन बिना किसी परेशानी के फटाफट
फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
- सबसे पहले आपको अपने किसी भी आस पास के आधार सेंटर या जन सेवा केंद्र पर जाना होगा !
- इसके बाद आपको कोई भी एक आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड , वोटर आईडी कार्ड , या अन्य कोई भी दस्तावेज ले जाने होंगे !
- अब यहाँ पर आधार सेवा सेंटर केंद्र में बैठे हुए व्यक्ति के पास जाये! और उससे बोले की फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड निकलवाना है !
- अब यहाँ पर आपको एक फॉर्म दिया जायेगा जिसमे आपको सभी डिटेल्स ध्यान पूर्वक भरनी होगी जैसे जन्मतिथि नाम पता !
- इसके बाद आपको यह भरा हुआ फॉर्म वही पर जमा कर देना है !
- अब वहां पर आधार ऑपरेटर आपका फिंगर स्कैन करेगा !
- अब यहाँ पर जब आपका फिंगर मैच हो जायेगा उसके बाद ही आगे का प्रोसेस पूरा किया जायेगा !
- अब आपका जब फिंगर मैच कर जायेगा तो आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद जमा कर देगा !
- ओपेरटर आधार कार्ड डाउनलोड करके एक A4 साइज पेपर में कलर-प्रिंट करके देगा!
- बधाई हो!, आपका आधार बायोमेट्रिक से निकाल दिया गया है! इसका चार्ज 30 रूपए है जो आपके देना होगा!