CSC Se Ration Card Banana Hua Shuru 2024
CSC Se Ration Card Banana Hua Shuru 2024 : दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की अगर आप CSC se Ration Card kaise Banaye- How to Apply Ration Card Through CSC Digital Seva,! CSC eDistrict se Ration Card Kaise banaye! राशन कार्ड भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक फैमिली दस्तावेज है! जो भारत के प्रत्येक राज्य के पात्र एवं गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को जारी किया जाता है! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की कैसे आप लोगो को इसमें अपना राशन कार्ड बनाना है! या सीएससी के माध्यम से कैसे राशन कार्ड को बनवायेगे! यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
जिसमे उस परिवार के सभी सदस्यों का नाम व उनकी उम्र! व मुखिया से सम्बन्ध आदि का लेखा जोखा रिकॉर्ड किया जाता है! और सरकार द्वारा प्रत्येक राशन कार्ड धारको को सरकार से अनुबंधित या सरकार द्वारा संचालित उचित दर विक्रेताओ अर्थात कोटेदारो के पास सस्ती कीमत पर राशन, खाद्य प्रदार्थ एवं तेल या खाद्य रसद खरीदने हेतु! प्रत्येक माह उनके खाते में एक निश्चित राशि भेजी जाती है जिससे वे अपना जीवन यापन कर सके! (CSC Ration card Apply)!
सीएससी से ऐसे बनवाए ऑनलाइन राशन कार्ड
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- नया राशन कार्ड बनवाने हेतु सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा!
- आप ये आवेदन फॉर्म की पीडीऍफ़ फाइल यहाँ से डाउनलोड कर सकते है !
- आवेदन फॉर्म प्राप्त हो जाने के बाद इसे ध्यान से भरना है। जैसे – आवेदक का नाम, पिता / पति का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि।
- आवेदन फॉर्म में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण भी ध्यान से भरें! क्योंकि सदस्य की संख्या के अनुसार ही आपको राशन मिलेगा!
- फॉर्म को भरने के बाद निर्धारित डॉक्यूमेंट लगाना होगा! जैसे – फोटोग्राफ, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र आदि। पूरी दस्तावेजों की लिस्ट
- आवेदन फॉर्म और दस्तावेज तैयार हो जाने के बाद इसे लेकर नजदीकी जन सेवा केंद्र या ग्राहक सेवा केंद्र या सेंटर में जाना होगा!
- जन सेवा केंद्र में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है! आवेदन करने के बाद आपको पावती (Receipt) भी मिलेगी!
- आपके आवेदन और दस्तावेज की जाँच उपरांत खाद्य विभाग 30 दिनों के भीतर आपको नया राशन कार्ड जारी कर देगा!
इस तरह पात्र आवेदक ऑनलाइन नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है! अगर आपके शहर में ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा नहीं है! या आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है! तो इसकी सुविधा भी उपलब्ध है। चलिए जानते है कि ऑफलाइन नया राशन कार्ड कैसे बनेगा !