Direct Benefit Transfer (DBT) Payments 2023-24
Direct Benefit Transfer (DBT) Payments 2023-24: दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की अब डीबीटी का पैसा चेक करने का नया आप्शन आ चुका है! सरकार द्वारा अलग अलग तरीको से बैंक खाते में लाभार्थी के सीधा भुगतान किया जाता है! जैसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना , पेंशन , गैस सब्सिडी , आदि सभी योजनाओ के पैसा डायरेक्ट बेनेफिसिअरी ट्रान्सफर के माध्यम से भेजा जाता है! तो अब वह सभी लाभार्थी जल्द से जल्द अपना यह काम अवश्य कर ले अन्यथा आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे!
DBT के माध्यम से दिया गया पैसा लाभार्थियों तक बिना किसी समस्या के पहुँच जाता है! इसके कोई भी अधिकारी बीच में पैसा नहीं रोक सकता है! इसलिए योजनाओ का लाभार्थियों का फायदा पहुचने हेतु DBT प्रक्रिया का प्रयोग किया जाता है! चाहे किसी भी योजना का पैसा भेजा जाना हो अब सिर्फ डीबीटी के माध्यम से ही लाभार्थियों को पैसा सीधे आधार से लिंक खाते में ही भेजा जायेगा !
DBT Status Check Without Mobile Number
डीबीटी का पैसा चेक करने के लिए एक नया आप्शन शुरू कर दिया गया है! जिसमे आपको बहुत ही आसानी से डीबीटी का पैसा चेक कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी ओटीपी की आवश्यकता नहीं है! आपके पास सिर्फ रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए उससे ही आप अपने घर बैठे मोबाइल के माध्यम से देख सकते है !DBT Status Check with mobile number,how to check dbt linked account,dbt status check with mobile number,pfms dbt payment status,aadhaar dbt status check,
Direct Benefit Transfer DBT Payments
- सबसे पहले आपको PFMS Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- इसके बाद आपको ट्रैक डीबीटी डिटेल्स पर क्लिक करना है !
- अब आपके सामने DBT Status of beneficiary and payment details का पेज खुल कर आ जायेगा !
- इसके बाद आपको Category में योजना का चयन करना होगा !
- इसके बाद आपको DBT स्टेटस में पेमेंट पर क्लिक करा होगा !
- अब आपको एप्लीकेशन आईडी यानी की अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड डालकर सर्च के बटन पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके सामने पेमेंट की डिटेल्स खुल कर आ जाएगी !
- इसके बाद आपको यहाँ पर पेमेंट की पूरी लिस्ट मिल जाएगी !
- यहाँ पर आप इसकी पूरी जानकारी देख सकते है !
- इस तरह से आप DBT का पैसा ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते है !