DBT Status Beneficiary ID Check Process 2023
DBT Status Beneficiary ID Check Process 2023 : डीबीटी का लाभ प्राप्त करने वाली हर एक योजना के लाभार्थी के पास एक यूनिक बेनेफिसिअरी आईडी नंबर होता है! जिसके माध्यम से किसी भी योजना का फायदा चेक कर सकते है! और यह आईडी नंबर हर लाभार्थी के उपलब्ध होता है! अगर यह आईडी नंबर पता है तो कैसे निकालना है! इसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको इस आर्टिकल के तहत बताने वाले है! जिसे जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
यह बेनेफिसिअरी आईडी अगर लाभार्थी के पास है! तो वह DBT स्टेटस अपना घर बैठे ही चेक कर सकते है! की अब तक आपको किस योजना का कितना लाभ मिला है !और कब कब इसका लाभ प्राप्त हुआ है! और कौन से बैंक खाते में फायदा मिला है यानी सभी प्रकार की जानकारी घर बैठे ही पता लगाने के लिए लाभार्थी के लिए शुरू की गयी है! इससे सभी लाभार्थियों को सीधे डायरेक्ट बेनेफिसिअरी ट्रान्सफर के माध्यम से पैसे भेजे जाते है !
Beneficiary ID क्या है
अलग-अलग योजना का फायदा प्राप्त करने वाले लोग जो डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में फायदा प्राप्त करते हैं! लेकिन यह फायदा प्राप्त करने वाला व्यक्ति यानी लाभार्थी एक यूनिक आईडी से पहचाना जाता है! और वह एक ही जगह अपनी पहचान और सरकार के द्वारा दिया गया फायदा चेक कर सके! इसके लिए उसके पास एक बेनेफिशरी आईडी जो लगभग 12 से 13 अंक का हो लगभग पाया जाता है! इस आईडी कोड के माध्यम से स्टेटस चेक करके! पता लगा सकता है कि सरकार के द्वारा तक कितना फायदा मिला है! dbt payment beneficiary status,aadhaar dbt status check,dbt status check with mobile number,how to check dbt linked account,
बेनेफिसिअरी आईडी नंबर कैसे निकाले
- Pfms.nic.in के आधिकारिक वेबसाइट पब्लिक फाइनेंस मनेजमेंट सिस्टम पोर्टल के वेबसाइट पर जाना होगा !
- पोर्टल पर दिए गए डीबीटी पेमेंट ट्रैक के आप्शन पर क्लिक करना होगा !
- डीबीटी पेमेंट ट्रैक आप्शन में बेनेफिसिअरी वैलिड़ेसन आप्शन पर क्लिक करे !
- एक ऐसी योजना का नाम चुने जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर हो !
- जैसे पीएम किसान योजना या नरेगा या आवास योजना या एनएसपी कोई भी एक आप्शन सेलेक्ट करे !
- योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर कैप्चा कोड सर्च करे !
- बेनेफिसिअरी वैलिडेशन स्टेटस में सभी जानकारी दिखाई देगी! तो एक जगह दिखाए गए बेनिफिशियरी आईडी कोड को कॉपी करें!
- बेनेफिशरी आईडी प्राप्त करने के बाद अन्य सभी योजनाओं का स्टेटस चेक कर सकते हैं! और यह सभी लाभार्थियों के लिए जरूरी है!
यह भी पढ़े : UP Viklang Certificate Online Apply 2023 : ऐसे बनाये ऑनलाइन विकलांग सर्टिफिकेट जाने पूरी जानकारी