Aadhaar NPCI Online Link complete Process 2023
Aadhaar NPCI Online Link complete Process 2023: दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते है! की आज के समय में किसी सरकारी स्कीम या सरकारी योजना का पैसा लेने के लिए आधार कार्ड में NPCI लिंक होना बहुत ही जरुरी है! अगर आधार NPCI लिंक नहीं होगा तो ऐसे में किसी भी सरकारी स्कीम या योजना का लाभ नहीं उठा सकते है! आपको बता दें की सरकार जब भी पैसा भेजती है! तो वह हमारे आधार नंबर के जरिये ही बैंक खाते में भेजती है! ना की सीधे बैंक खाते में तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की कैसे आपको आधार कार्ड में एनपीसीआई लिंक करवाना है! यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
अगर अपने अभी तक अपना आधार कार्ड में एनपीसीआई लिंक नहीं किया है! तो आप सभी लोग यहाँ से इसका पूरा प्रोसेस अच्छे से समझ सकते है ! यह प्रक्रिया लगभग सभी बैंकों ने शुरू कर दिया है यह काम आप अपने घर बैठे ही कर सकते है !
npci aadhar link online hindi, npci aadhar link online, npci aadhar link bank account, npci se aadhar link kaise kare, aadhar npci link status bank account me, aadhar npci link kaise kare online, how to link aadhar to bank account npci aadhaar bank link kaise kare, bank account aadhar link aadhar npci link online, aadhar npci link npci link to bank account, npci bank link online aadhaar npci link kaise kare, bank account aadhar card link online,
Aadhar NPCI link kaise kare
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- अब आपके सामने आधार कार्ड की Uidai की वेबसाइट आ जाएगी !
- अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा !
- अब आपके सामने इसका एक नया पेज खुल कर आ जायेगा !
- अब आपको यहाँ एक नीचे आप्शन मिलेगा Aadhar Services के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
- इसके बाद आपके सामने इसका दूसरा पेज कुछ नए तरीके से खुल कर आ जायेगा !
- अब आपको यहाँ पर नीचे आधार लिंकिंग का स्टेटस का आप्शन दिखाई देगा !
- आपको इस पेज पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा !
- यहाँ पर आपके सामने लॉग इन का पेज आयेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना ई !
- अब आपके सामने लॉग इन का पेज खुल कर आ जायेगा !
- अब यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर फिल कर देना है ! इसके बाद आपको कैप्चा कोड फिल कर देना है !
- अब आपको Send OTP का विकल्प मिलेगा उस पर आपको क्लिक्क कर देना है !
- आपके आधार कार्ड में जो भी नंबर लिंक है उस पर OTP आ जायेगा !
- अब ओटीपी दर्ज कर देनी है ! अब आपको लॉग इन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपको यहाँ पर एक नया पेज मिलेगा जिसमे कई सारी सर्विसेज शो करेगी !
- जिसमे से आपको बैंक सीडिंग स्टेटस के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
- अब अगर आपका आधार कार्ड लिंक है तो इसमें शो कर जायेगा !
- इस प्रकार से आप इसे चेक कर सकते है की आपका आधार कार्ड लिंक है या नहीं !
बैंक में आधार कार्ड लिंक कैसे करे
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में जिस बैंक में खाता खुला है उस बैंक का नाम लिख कर सर्च करेगे !
- इसके बाद आपके सामने इसका एक लिंक खुल कर आ जायेगा ! Online Aadhar Seeding का आप्शन दिखाई देगा !
- अब आपको इसी आप्शन के क्लिक्क कर देना है ! अब आपके सामने इसका एक नया पेज खुल कर आ जायेगा !
- इस पेज में आपको अपना अकाउंट नंबर दर्ज कर देना है और कैप्चा कोड भर लेना है इसके बाद आपको I Agree के विकल्प पर क्लिक कर देना है ! इसके बाद आपको submit के बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब यहाँ पर आपके बैंक अकाउंट में जो भी मोबाइल नंबर लगा है उस पर एक OTP जायेगा !
- जिसे आपको इस पेज में फिल कर लेना है !
- इस प्रकार से आप अपना बैंक में अकाउंट के साथ अपना नंबर लिंक कर सकते है !
यह भी पढ़े : CSC Se Manrega Job Card Kaise Banaye 2023: सीएससी से बनवाए मनरेगा जॉब कार्ड जाने यहाँ से इसका पूरा प्रोसेस