यूपी फ्री टेबलेट योजना में कैसे करे आवेदन
UP Free Tablet Yojana 2023 : दोस्तों जैसा की आपको मालूम ही होगा की सरकार समय समय पर कुछ न कुछ छात्रों से जुड़े बदलाव करती रहती है! लेकिन इस बार भी सरकार ने मेधावी छात्रों के लिए टेबलेट या फोन देने का वितरण किया है! जैसा की आप सभी छात्र जानते है! की इस दौर में शिक्षा को लेकर छात्रों के मन उत्साह जागृत हो रहा है! और शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने सभी मेधावी छात्रों को टैबलेट देने का ऐलान किया है! इस लिए आप इस योजना का लाभ उठा सकते है! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत इसकी पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है जिससे आपको इसका पूरा प्रोसेस अच्छे से समझ में आ जायेगा!
क्या होनी चाहिए पात्रता
सरकार ने छात्र को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए! तभी आप इस योजना के लिए पात्रता होनी चाहिए! छात्र इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र को ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएट टेक्नोलॉजी या डिप्लोमा भी अनिवार्य होना है! और आवेदन के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख तक या फिर इससे कम होनी चाहिए! या छात्रा ने निजी या सरकारी स्कूल में अध्यनरत होना चाहिए! तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं!
टैबलेट योजना का लाभ लेने के लिए जरुरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड !
- जन्म प्रमाण पत्र !
- आय प्रमाण पत्र !
- जाति प्रमाण पत्र !
- बैंक खाता प्रमाण पत्र !
- फोटो !
- मोबाइल नंबर !
- मार्कशीट !
- निवास प्रमाण पत्र !
- ई-मेल आईडी !
टैबलेट योजना में कैसे करें ऑनलाइन आवेदन जाने पूरा प्रोसेस
सरकार के एक आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा बताया गया! की इस योजना का लाभ देने के लिए योगी सरकार हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता एक कमेटी गठित करेगी! जिसमें छह सदस्य शामिल किए जायेगें! जो चिन्हित शिक्षण संस्थानों की सूची तैयार करेगी! उन्होंने बताया कि यह स्मार्ट फोन या टैबलेट जेम पोर्टल के जरिये ही खरीदे जाएंगे! जेम पोर्टल ही नोडल एजेंसी होगी! यह टैबलेट या स्मार्ट फोन किन युवाओं को दिये जाएंगे, इसकी पात्रता भी तय की जाएगी!
योजना के तहत फ्री टैबलेट प्रदान करने की अभी सिर्फ सरकार द्वारा घोषणा ही की गई है! जेसा की हमने आपको पहले ही बताया है! की योगी सरकार ने हाल ही मैं एक अनुपूरक बजट पर चर्चा की है! जिसे वे चुनाव जीतने पर पूरा करेंगें हालांकि आप इसे एक चुनावी वादा कह सकते है! जो सरकार राज्य मैं फिर से अपनी सरकार बनाने के बाद पूरा करेगी अगर सरकार के पुराने वादों को देखें तो सरकार ने वह पूरे किए है! तो सरकार यह वादा भी पूरा जरूर करेगी! पर यह निर्भर करता है की राज्य के अगले विधानसभा चुनाव यह सरकार जीतती है! या नहीं अगर सरकार चुनाव मैं विजय होती है तो यह फ्री टैब ओर लैपटॉप आपको अगले वर्ष ही मिल सकते हैं!
यह भी पढ़े : Check Pradhan Mantri Awas Yojana List PDF 2023 : पीएम आवास योजना की लिस्ट हो गयी जारी जल्द ही देखें यहाँ से अपना नाम
Yogi Free Tablet Yojana 2023 Eligibility Criteria (पात्रता)
केवल वे उम्मीदवार जो नीचे उल्लिखित मानदंडों को पूरा करते हैं! वे यूपी फ्री टेबलेट स्कीम 2023-24 के लिए पात्र होंगे: –
- आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए!
- योजना के लिए आवेदन केवल सरकारी स्कूल का छात्र ही कर सकता है!
- आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए!
- आवेदक को अपनी पिछली सभी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना चाहिए!
इस प्रकार से आप सभी लोग इस योजना का लाभ बड़ी ही आसानी से उठा सकते है! हम उम्मीद करते है की आपको मेरे द्वारा प्रदान की गयी सम्पूर्ण जानकारी से आपको सभी प्रक्रियाये अच्छे से समझ आ गयी होगी !