आधार कार्ड में ऑनलाइन फोटो कैसे चेंज करे जाने यहाँ से इसका पूरा प्रोसेस
Adhaar card ki photo ko kaise update kare , adhaar card me photo kaise badle , adhaar card photo update , how to change your adhaar card photo 2023 ,mobile se adhaar card me photo kaise change kare , adhaar card kaise download kare , mobile se adhaar card kaise download kare , how to change a photo on the adhaar card , how to change adhaar card photo
Adhaar Card Me Photo Kaise Change Kare 2023 : दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि अगर आपका आधार कार्ड बना है! लेकिन आपके आधार कार्ड में बहुत पुरानी फोटो लगी है! आप अपने आधार कार्ड में पुरानी फोटो को चेंज करना चाहते है! आप अपनी मनपसंद फोटो अपने आधार कार्ड में लगाना चाहते है! तो आप सभी को हम यहाँ पर बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से अपने आधार कार्ड के फोटो चेंज कर सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से अपने आधार कार्ड में फोटो बदलवा सकते है!
आधार कार्ड में फोटो कैसे चेंज करे मोबाइल से
आधार कार्ड, भारत की अद्वितीय पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India – UIDAI) द्वारा जारी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण 12-अंकीय दस्तावेज है! जिसमें व्यक्ति के बायोमेट्रिक डेटा और पहचान से जुड़ी जानकारी शामिल होती है! एक बार आधार कार्ड बनने के बाद, आप आवश्यकता होने पर अपने आधार कार्ड में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, फ़ोटो, आदि को अपडेट करवा सकते हैं!
अगर आप आधार कार्ड का फोटो बदलना चाहते हैं! तो पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जब आप वहां पहुँचेंगे, तो आपके सामने होम पेज खुलेगा! वहां आपको कई विकल्प दिखाए जाएंगे! जिनमें से आपको “Get Aadhar” के अंतर्गत “Book an Appointment” विकल्प को चुनना होगा!
How To Change/Update Photo In Adhaar Card
- सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका एक होम पेज खुल कर आ जायेगा !
- इस होम पेज में आने पर आपको Book Appointment At Register run Adhaar Seva Kendr के नीचे दिए गए प्रोसीड to बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक कर देना है !
- अब क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको Indian Resident सेलेक्ट करके Mobile Number पर टिक करके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा!
- अब नीचे दिए गए कैप्चा कोड को डालकर OTP पर क्लिक कर देना है और ओटिपी को सत्यापित कर लेना है सके बाद आपके सामने इसका नया पेज खुल कर आ जायेगा !
- अब आपको यहाँ पर जो भी संशोधन करना है उस पर आपको क्लिक कर देना होगा !
-
अब यहाँ पर उससे जुडी पूरी जानकारी आपको इसमें दर्ज करनी होगी !
- अब Select Appointment Date & Time के नीचे Appointment Date तथा समय को सेलेक्ट कर लेना है! जिसके बाद Next बटन पर क्लिक कर देना है!
- और इसके बाद कुछ डिटेल्स को वेरीफाई करके Form को Submit कर देना है!
- Submit हो जाने के बाद रसीद को डाउनलोड कर लेना है! और रसीद को प्रिंट करा लेना है!
- और निश्चित दिन व तिथि को आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा! जहाँ पर आपके आधार वाली फोटो को अपडेट कर दिया जाएगा!
यह भी पढ़े : Ujjwala Yojana Free Gas Cylinder Online Registration Kaise Kare : खुशखबरी पीएम उज्ज्वला योजना में अब मिलेगा सभी को फ्री में गैस सिलेंडर
इस प्रकार से आप सभी लोग अपना स्टेप बाय स्टेप आधार कार्ड में घर बैठे फोटो बदल सकते है! इसके लिए आपको कही भी जाने की आवश्यकता नहीं है! और न ही आपको ज्यादा कोई पैसा देना है! इसमें आपको केवल 50 यूपए का चार्जेज शुल्क देना होगा! हमने आपको इसका पूरा तरीका इस पोस्ट में बता दिया है! हम उम्मीद करते है! की आपको मेरे द्वारा प्रदान की गयी सम्पूर्ण जानकारी से इसकी पूरी प्रक्रिया भी अच्छे से समझ में आ गयी होगी !