How to Link Mobile Number to Aadhaar Card, how to add mobile number to aadhar card, how to link mobile number to aadhar card, how to link mobile number to aadhar card, how to change mobile number in aadhar card, how to change mobile number in aadhar card,aadhar card mobile number link,aadhar card me mobile number kaise jode 2023,aadhar card mobile number registration
अपना मोबाईल नंबर आधार कार्ड में ऐसे जोड़े
Apna Mobile Number Aadhar Card Me Aise Jode 2023 : दोस्तों जैसा की हम आप सभी को बता दें! की आज के इस युग में आधार कार्ड हमारा सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ के रूप में उपयोग होता है! और आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल OTP आने के लिए बहुत जरुरी बन चुका है! तो अगर आप के आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लगा हुआ है! और वो मोबाइल नंबर आप से खो गया है! या ओ नंबर बंद हो गया है! तो आप सभी बड़ी ही आसानी से अपना वर्तमान नंबर आधार कार्ड में जोड़ सकते है! तो आज हम आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत इससे जुडी पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है! जिसे जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा!
क्युकी आजकल हमारे आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाईल नंबर का चालू होना बहुत ही जरुरी है! क्युकी किसी भी जगह जहा हम अपना आधार कार्ड देते है! तो आधार कार्ड को वेरिफाई करने के! लिए रजिस्टर मोबाईल नंबर पर OTP का उसे किया जाता है! तो अगर हमारा मोबाईल नंबर हमारे पास होगा तो तब ही OTP उस मोनाइल नंबर पर आएगा ! तो अगर आप भी अपना मोबाईल! नंबर आधार कार्ड में जोड़ना चाहते है! तो हमारे इस आर्टिकल का लास्ट तक अवलोकन करके आसानी से जोड़ सकते है!
How to add your mobile number to Aadhar card?
- SSUP के माध्यम से आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए एक ऑनलाइन सुविधा होती थी! लेकिन अब इस सुविधा को बंद कर दिया गया है! अब आवेदक को आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड या अपडेट करने के लिए आधार एनरोलमेंट / अपडेट सेंटर जाना पड़ता है!
- Aadhaar Enrollment / Update Center का पता जानने के लिए UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ!
- आधार कार्ड सुधार फॉर्म भरें!
- आधार कार्ड में जिस मोबाइल नंबर को अपडेट करना है! वह नंबर दर्ज करें!
- Form जमा करें और वेरिफिकेशन के लिए अपना बायोमेट्रिक्स प्रदान करें!
- एग्जीक्यूटिव आपको एक रसीद देगा!
- रसीद में एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होता है!
- URN का उपयोग करके आधार अपडेट स्टेटस को टैक किया जा सकता है!
- आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद आपको दूसरा आधार कार्ड लेने की जरूरत नहीं है!
- जैसे ही आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ Register हो जाएगा! आपके नंबर पर आधार के OTP आने लगेंगे! जिनके माध्यम से आप विभिन्न सुविधाओं का लाभ ले सकते है!
- साथ ही आप UIDAI के टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी आधार का अपडेट स्टेटस देख सकते है!
इस प्रकार से आप सभी लोग अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड में जोड़ सकते है! इसके लिए आपको ज्यादा कही भाग दौड़ करने की जरुरत नही है इसके लिए आप घर बैठे अपना यह काम कर सकते है! हम उम्मीद करते है की आपको मेरे द्वारा प्रदान की गयी सम्पूर्ण जानकारी से सब कुछ अच्छे से समझ में आ गया होगा ! Apna Mobile Number Aadhar Card Me Aise Jode 2023!