ऑनलाइन CSC Registration किस प्रकार करें
Online CSC Registration kaise Kare 2023
Online CSC Registration kaise Kare 2023 : दोस्तों जैसा की हम आप सभी को बता दें! की अगर आप सभी लोग सीएससी सेंटर नया खोलना चाहते हैं! तो उसके लिए आपको ऑनलाइन सीएससी रजिस्ट्रेशन करना होगा! सबसे पहले आप यह जान ले की CSC क्या है! सीएससी भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक प्रकार की संस्था है! इसका पूरा नाम कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी को आप इसे कंप्यूटर सेंटर भी कह सकते हैं! आपको पता नहीं होगा! कंप्यूटर में बहुत सारी ऐसी सुविधा मिलती हैं! कॉमन सर्विस सेंटर में आपको दी जाने! वाली सरकारी और गैर सरकारी सेवा जैसे स्वास्थ्य स्कीम गवर्नमेंट स्कीम इंश्योरेंस बैंकिंग ट्रैवलिंग तो आज मैं सभी को इसका आर्टिकल के अंतर्गत बताने वाले हैं! कि सीएससी सेंटर कैसे खोलना है! ऑनलाइन!
सीएससी सेंटर क्या है
CSC सेंटर एक ऐसी जगह है जहां पर ग्राम स्तर के उद्यमी VLE अपने ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करते! हुए सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ देने में सहायता प्रदान करता है! पहले वह व्यक्ति है! जो अपने ग्राहकों को अपने सेंटर पर बैठकर सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं को प्रदान करता है! अगर हम दूसरी भाषा में कैसे पहले सीएससी सेंटर संचालक होता है! जो हर प्रकार की सेवा को अपने गांव में शहर के लोगों को देता है!
सीएससी आईडी क्या है
सीआईडी डिजिटल सेवा पोर्टल में लोगों करने के लिए एक यूजर सीएससी आईडी डिजिटल सेवा पोर्टल में लोगिन करने के लिए एक यूजर नाम होते हैं सीएससी आईडी या सीएससी यूजर नाम और पासवर्ड डालकर हम डिजिटल सेवा पोर्टल में लॉगिन करते हैं! जो की नया सीएससी सेंटर रजिस्ट्रेशन करने वाले को दी जाती है!
नया सीएससी पंजीकरण के लिए डॉक्यूमेंट
अगर आप सभी लोग सीएससी सेंटर में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं! तो फिर उसके लिए आपको एक स्पेशल कोर्स करना पड़ता है कोर्स करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट मिलता है उसके बाद आप सीएससी में आवेदन कर सकते हैं! स्पेशल कोर्स का नाम है! Teli सेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स ( TEC ) जो आपके पास उसका नंबर होगा तभी आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं!
- आवेदक की फोटो!
- TEC सर्टिफिकेट नंबर!
- बैंक पासबुक/कैंसिल चेक!
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र!
- आधार नंबर मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए!
- सेंटरर की फोटो बाहर से जियोटेक होना चाहिए!
- वर्चुअल आइडिया आधार संख्या के साथ में की गई एक अस्थाई प्रतिवर्ती 16 अंक की संख्या!
सीएससी पंजीकरण के लिए पात्रता
- आवेदन करता कम से कम कक्षा 10 या 12 पास हो!
- सीएससी चलाने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना अति आवश्यक है!
- उसके पास ऐसी ट्रिक सर्टिफिकेट नंबर होना चाहिए!
- प्रिंटर होना चाहिए!
- फिंगरप्रिंट डिवाइस होनी चाहिए!
- वेब कैमरा!
- स्कैनर!
- इंटरनेट!
सीएससी पंजीकरण प्रक्रिया
- सबसे पहले आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं!
- न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें!
- आवेदन करता सीएसटी सर्टिफिकेट नंबर व आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज!
- आप अपना ओटीपी और फिंगरप्रिंट लगाकर आधार ऑथेंटिकेशन कंप्लीट करें!
- अब आप अपनी पर्सनल से अच्छी उपकरण इन सभी की जानकारी देनी होगी!
- अब अपने फॉर्म को अपना एक बार जांच लें!
- अब आपको सबमिट कर देना है!
- सबमिट करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिल जाएगा!
- अब आप अपने इस नंबर सेअपना सीएससी रजिस्ट्रेशन का स्टेटस देख सकते हैं!