Ration Card List Kaise Nikale 2023
Ration Card List Kaise Nikale 2023: दोस्तों आप सभी को बता दे राशन राशन प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड की List में नाम होना बहुत जरूरी है! दोस्तों यदि आप जनना चाहा रहे हैं! की आप का राशन कार्ड लिस्ट में नाम है या नहीं तो आप बहुत ही आसानी से यह पता लगा सकते हैं! दोस्तों बता दें आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं!
दोस्तों खाद्य विभाग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने और Ration Card Holders को राशन कार्ड से सम्बंधित Services Online उपलब्ध करवाने के Purpose से अपना Official Web Portal बनाया हुआ है! इस Web Portal के माध्यम से कोई भी राशन कार्ड की लिस्ट को निकाल सकता है! लेकिन दोस्तों बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जिन को पता नहीं है! राशन कार्ड की लिस्ट को कैसे निकाले! इस लिए आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं की आप बहुत ही आसानी से राशन कार्ड की लिस्ट को कैसे निकाल सकते हैं!
Some important facts about ration card:
requirement and eligibility: राशन कार्ड का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को दिया जाता है! जो सरकार के द्वारा पात्रता मापदंडों को पूरा करता हो!
Type: दोस्तों राशन कार्ड कई प्रकार के होते हैं! जैसे आयुक्त राशन कार्ड, अंत्योदय अन्न योजना कार्ड, BPL कार्ड! इसमें प्रत्येक कार्ड की विशेष छूट और पात्रता मानदंड होते हैं!
Use: राशन कार्ड धारकों को सस्ते खाद्य पदार्थ जैसे- अनाज, चीनी, दाल, तेल, आदि की विशेष छूट दी जाती है!
subsidy: राशन कार्ड होल्डर्स को कुछ खाद्य पदार्थों पर सरकारी सब्सडी प्राप्त होती है! जिस से उन को सस्ते दामों पर खरीददारी करने की मदद मिलती है!
Ration Card New List Kaise Nikale 2023
- सब से पहले आप को उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- इस के बाद आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर आप को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम पात्रता लिस्ट में जाना होगा!
- इस के बाद आप के सामने डिस्ट्रिक्ट की लिस्ट ओपन हो कर के आ जाएगी!
- अब आप को यहां पर अपने डिस्ट्रिक्ट को सेलेक्ट करना होगा!
- डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करने के बाद आप को अपना टाउन या Block को सेलेक्ट करना होगा!
- इस के बाद आप के सामने सभी दुकानदारों के नाम आ जायेंगे!
- अब आप को अपने दुकानदार के नाम के राशन कार्डों की संख्या पर Click करना होगा!
- इस के बाद आप के सामने एक List Open हो कर के आ जाएगी!
- अब आप को इस लिस्ट में राशन कार्ड नंबर या अपना नाम को देख कर के क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आप के सामने राशन कार्ड की पूरी जानकारी ओपन हो कर के आ जाएगी!
- इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से UP Ration Card List में अपने नाम को देख सकते हैं!