What Documents are Required for Passport Correction

Ashiya Anjum

What Documents are Required for Passport Correction

What Documents are Required for Passport Correction: दोस्तों जैस की आप सभी जानते हैं! एक Passport में Name and Address सहित कई जरूरी विवरण होते हैं! इस लिए यदि आप कहीं दूसरी जगह रहने लगते हैं! और आप के पासपोर्ट में वही पुराना एड्रेस है! तो आप को अपने नए एड्रेस को अपडेट करवा लेना चाहिए! और यदि आप के पासपोर्ट में नाम गलत है! तो भी आप इस को सही करवा सकते हैं! तो दोस्तों आज हम आप सभी को पासपोर्ट करेक्शन के बारे में बताने वाले हैं! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल के को लास्ट तक पढ़ना होगा! इस आर्टिकल के माध्यम से आप को सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं!

How to change the name on the passport?

  • सब से पहले आप को पासपोर्ट सेवा की Official Website पर जाना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को रजिस्टर के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप को रजिस्टर आईडी से लॉगिन करना होगा!
  • नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करे/पासपोर्ट फिर से जारी करवाने के लिए विकल्प को सेलेक्ट करे!
  • अब आप को आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इस के बाद पेमेंट करने के लिए स्क्रीन पर दिखने वाले लिंक को क्लिक करे!
  • इस के बाद Appointmen सुनिश्चित करने के लिए अपने नजदीकी Regional Passport Office या Passport Sewa Kendra से सुनिक्षित राशि जमा करनी होगी!
  • अब चालान लेने के लिए Application चालान Print करें!
  • जिस में आप का application reference number या आप का ARN होगा!
  • Successfully आवेदन करने के बाद Verification के लिए दी गयी Date पर अपने Main Documents के साथ नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस जाएँ!
  • इस के बाद आप E-Form Download कर के इस में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इस के बाद Validate करे! इस के बाद क्लिक कर के File Save कर ले!
  • इस के बाद में आप को ऊपर बताये गए Steps को कम्पलीट करना होगा!
  • और Passport Office में Appointment बुक करने के लिए XML File को उपलोड करना होगा!

What are the documents required to change the name on the passport?

  • मैरिज सर्टिफिकेट
  • वर्तमान पते का प्रमाणपत्र
  • जीवनसाथी के पासपोर्ट की स्वभिप्रमाणित फोटोकॉपी
  • पुराने पासपोर्ट के पहले और आखरी पेज की स्वभिप्रमाणित फोटोकॉपी
  • ECR/Non ECR पेज भी होने चाहिए!
  • पुराने  पासपोर्ट में Validity बढ़ाने वाला Page और अवलोकन पेज भी होना चाहिए!

Note 

दोस्तों बता दें की तलाकशुदा को पासपोर्ट में Sirname बदलने के लिए तलाक डिग्री की अदालत की तरफ से प्रमाणित प्रति या तलाक प्रमाण पत्र जमा करनी होगी!

How to change the address on a passport?

  • सब से पहले आप को पासपोर्ट सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • अब आप को यहां पर अपने ID और पासवर्ड के साथ में लॉगिन करना होगा!
  • यदि आप New User हैं, तो आप को पहले New Account बनाना होगा!
  • अकाउंट को लॉगिन करने के बाद आप को नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस को सेलेक्ट करना होगा!
  • इस के बाद आप को पोर्टल पर कुछ विवरण दर्ज करने होंगे!
  • जैसे-आपका नाम, Date Of Birth etc.
  • इस के बाद आप को रजिस्टर Email Account पर Activation Link मिलेगा!
  •  इस लिंक को क्लिक करने के बाद New पासपोर्ट के लिए आवेदन करना होगा!
  • फिर पासपोर्ट फिर से जारी करने के लिए सेलेक्ट करें!
  • जैसा की आप को पहले भी बताया जा चूका है!
  • की पहले आप को नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस में  Appointment लेना होगा!
  • जिस के लिए एक PDF Application Form  भी भरा जायेगा!
  • जिसे Update पते का विवरण भर कर के जमा करना होगा!
  • आप इस फॉर्म को ऑफलाइन माध्यम से भी भर सकते हैं!
  • इस के बाद इस को उसी पेज पर उपलोड किया जा सकता है! जहां से इस को डाउनलोड किया गया था!

What documents are needed to change the address on the passport?

  • आपका Main Passport
  • ऑनलाइन आवेदन की कॉपी
  • चालान या भुगतान की रसीद की कॉपी
  • वर्तमान पते का प्रमाणपत्र
  • जैसे-आधार कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल, मतदान प्रमाण पत्र etc
  • Passport जारी करने वाली अथॉरिटी की तरफ से किये गए अवलोकन पृष्ट की कॉपी (स्वअभिप्रमाणित)
  • जीवनसाथी का पासपोर्ट (आवेदक का पता जीवनसाथी के पासपोर्ट में लिखे जैसा ही होना चाहिए)

How much does it cost to change name and address on passport?

  • यदि व्यक्तिगत विवरण में नाम और Address सहित कोई बदलाव करने हैं!
  • तो आवेदक को मौजूदा पासपोर्ट को दुबारा जारी करने का आवेदन करना पड़ता है!
  • 10 Year की Validity के साथ Passport (visa pages के कम होने की वजह से एक Extra बुकलेट सहित) दुबारा जारी करने की Application Fee 2000 रूपये (60 Pages) के लिए और 1500 रूपये (36 Pages) के लिए
  •  immediately सर्विस के लिए 2000 रूपये एक्स्ट्रा देने होते हैं!
  • नाबालिगों के लिए 5 वर्ष की Validity के साथ Passport को दुबारा जारी करने की Application Fee 1000 रूपये (36 Pages के लिए) और Extra  immediately Fee 2000 रूपये है!

About the author

Pratiksha Yadav, a prolific author, delves into the realm of CSCs, dissecting their role in delivering government services to rural India. Through insightful analyses, she evaluates the efficacy of various government schemes, advocating for transparency and citizen-centric approaches. Pratiksha's writings serve as a beacon, advocating for inclusive development and digital empowerment in marginalized communities.