Pm kisan mobile app download हुआ लांच, किसानों को मिलेंगे यह फायदे
Pm kisan mobile app download हुआ लांच, किसानों को मिलेंगे यह फायदे: देश के करोड़ों किसान जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली क़िस्त का इन्तजार कर रहे हैं! उन सभी किसानों के लिए Good News है! किसानों की सहूलियत के लिए एक मोबाइल App Launch किया गया है! इस App का नाम है, PM Kisan Mobile App इस मोबाइल App की मदद से किसान भाई बहुत ही आसानी से face authentication के माध्यम से बिना फिंगरप्रिंट, OTP के Face Scane कर के KYC कर सकते हैं!
यह किसानों के लिए काफी अच्छा एप्लीकेशन है! यह एप्लीकेशन PM किसान की क़िस्त पाने के लिए यह App बहुत जरूरी है! दोस्तों यदि आप भी PM Kisan की Next क़िस्त का इन्तजार कर रहे हैं! तो आप को PM Kisan Mobile App को डाउनलोड कर लेना होगा! दोस्तों आज हाँ आप सभी को PM Kisan Mobile App के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा!
बता दें की किसान कल्याण मंत्री मरेंद्र सिंह तोमर जी ने 22/june/23 को इस Application को लांच किया है! यह मोबाइल App पूरी तरह से face authentication feature से लैस है! यह App पहले किसानों के चेहरे को Verify करेगा! Face Verify होने के बाद ही किसानों को इस का लाभ दिया जायेगा! इस App का इस्तेमाल करते हुए दूर दराज के किसान आसानी से घर बैठे face authentication feature का इस्तेमाल करते हुए OTP, Fingerprint के बिना ही Face Scane कर के PM Kisan E-Kyc कर सकते हैं! इस App को आप बहुत ही आसानी से अपने एंड्राइड फ़ोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर सकते हैं!
Objective of PM Kisan Mobile App
इस App को लांच करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को face authentication के माध्यम से बिना फिंगरप्रिंट और OTP के Face Scane कर के E-Kyc की सुविधा प्रदान करना है! ताकि किसान घर बैठे मोबाइल App के माध्यम से E-kyc पूरी कर सकें! दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सब से बड़ी DBT योजना है! लाभार्थी किसानों को आधार कार्ड से जुड़े बैंक अकाउंट में Central Government के द्वारा 6000 रूपये सालाना राशि तीन किश्तों में प्रदान की जाती है!
Benefits and Features of PM Kisan Mobile App
इस App के माध्यम से KYC बहुत ही आसानी से किया जा सकता है! आप घर बैठे बिना OTP, बिना फिंगरप्रिंट के Face Authentication के माध्यम से Kyc कर सकते हैं! PM Kisan Mobile App पर Face Scane कर के Kyc पूरी कर सकते हैं! साथ ही 100 अन्य किसानों को भी उन के घर पर E-KYC करने में मदद कर सकता है! अब प्रत्येक अधिकारी को 500 किसानों के लिए KYC प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है!
इस App के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के भीतर आने वाली क़िस्त की जानकारी भी आप को आसानी से मिल पाएगी! अब किसान भाइयों को Kyc और क़िस्त की जानकारी के लिए आप को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! आप घर बैठे सभी जानकारियां मोबाइल App के माध्यम से ले पाएंगे! इस से आप को काफी फायदा होगा! आपके पैसे और श्रम दोनों की बचत होगी! इस App को आप बहुत ही आसानी से अपने एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं!
नहीं लगेगा फिंगरप्रिंट, OTP
Central Government के द्वारा किसानों की मदद के लिए! चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री किसान के भीतर पंजीकृत किसानों को E-KYC के लिए OTP या Fingerprint की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! अब face authentication, चेहरा स्कैन कर के रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं! दोस्तों बता दें की Union Agriculture Minister, Narendra Singh Tomar जी ने PM Kisan की Mobile App पर face authentication की सर्विस को लांच कर दिया गया है! इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से प्रधानमंत्री किसान योजना का कार्यान्वयन बहुत आसान हो गया है! अब किसान कहीं से भी Mobile App के माध्यम से बिना OTP और या Fingerprint से अपना चेहरा स्कैन कर के E-KYC पूरा कर सकते हैं!
bank account will be opened at home
कृषि मंत्रालय ने लाभार्थियों के लिए उन के दरवाजे पर Aadhar Linked Bank Account ओपन करने के लिए India Post Payment Bank को भी App में शामिल किया गया है! जिस के लिए सामान्य सेवा केंद्रों को States/UTs की सहायता से ग्रामीण स्तरीय E-KYC शिविर आयोजित करने के लिए कहा गया है!
What is PM-Kisan?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के भीतर पात्र किसानों को प्रत्येक चार महीनों में 2 हजार रूपये की तीन समान किस्तों में प्रत्येक वर्ष 6000 रूपये की आर्थिक मदद किसानों को दिया जाता है! इस योजना को फरवरी 2019 में शुरू किया गया था!
यह भी पढ़ें:SBI Bank Good News: SBI Holders 30 जून से पहले कर लो यह काम हो जाओगे मालामाल
About PM Kisan Mobile App
Article Name – PM Kisan Mobile App
Launched by – Central Govt.
Department – Ministry of Agriculture and Farmers Welfare
farmers of the beneficiary – country
Objective – To provide e-KYC facility to farmers by scanning face without OTP fingerprint while sitting at home
year – 2023
App download process – online
Mobile App Link – PM Kisan Mobile App
How to Download PM Kisan Mobile App?
- आप को PM Kisan Mobile App डाउनलोड करने के लिए सब से पहले अपने फ़ोन के Google Play Store पर जाना होगा!
- अब आप को सर्च बार में PM Kisan Mobile App दाल कर के Search करना होगा!
- इस के बाद आप के सामने PM Kisan Mobile App ओपन हो कर के आ जायेगा!
- अब आप को इस मोबाइल एप्प को डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर लेना होगा!
- आप आप को इस को ओपन करना होगा!
- अब आप बहुत ही आसानी से इस मोबाइल App का इस्तेमाल कर सकते हैं!